25 फरवरी तक करें आवेदन

कृषि विभाग द्वारा संचालित सोलर फोटोवोल्टैईक इरीगेशन पंप योजनातर्गत वित्तीय वर्ष-201

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 04:35 PM (IST)
25 फरवरी तक करें आवेदन
25 फरवरी तक करें आवेदन

जासं, बलिया : कृषि विभाग द्वारा संचालित सोलर फोटोवोल्टैईक इरीगेशन पंप योजनातर्गत वित्तीय वर्ष-2018-19 की स्थापना के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु 25 फरवरी तक ऐसे पंजीकृत कृषक जो बो¨रग एवं जल स्तर की उपयुक्ततता के अनुसार बैक ड्राफ्ट उपलब्ध करा देंगे, उनको बैंक ड्राफ्ट जमा करने की तिथि व समय के आधार पर पहले आओ पहले पाओ की सिद्धांत लगाते हुए चयनित किया जाएगा। लाभार्थी कृषकों का चयन जनपद हेतु आवंटित लक्ष्यों की सीमा तक ही किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी