35 लोगों को बकरी पालन का प्रशिक्षण

सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तहत बकरी पालन प्रशिक्षण दिया गया। व‌र्ल्ड विजन के निर्देशन में अपायल गांव में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सोमवार को हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 06:09 AM (IST)
35 लोगों को बकरी पालन का प्रशिक्षण
35 लोगों को बकरी पालन का प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, बलिया: सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तहत बकरी पालन प्रशिक्षण दिया गया। व‌र्ल्ड विजन के निर्देशन में अपायल गांव में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन सोमवार को हुआ। इसमें 35 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षणोपरांत अग्रणी बैंक प्रबंधक दिनेश कुमार सिन्हा व व‌र्ल्ड वि•ान के प्रोग्राम मैनेजर मनोज कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

एलडीएम ने कहा कि बैंक हर सम्भव सहयोग करने को तैयार है। ऋण मुहैया कराने के लिए बैंक सदैव तत्पर है। इस दौरान स्वयं सहायता समूह के गठन व विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। व‌र्ल्ड वि•ान के मनोज कुमार प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्वरोजगार के द्वारा आत्म निर्भर बनने का सन्देश दिया। इस मौके पर प्रदीप सिंह, आलोक सिंह, रवीश, टैरेंस, विजय बाहदुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी