सामान समेट अगले पड़ाव को चले दुकानदार

By Edited By: Publish:Mon, 09 Dec 2013 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2013 07:39 PM (IST)
सामान समेट अगले पड़ाव को चले दुकानदार

बलिया : महर्षि भृगु की धरती पर एक माह तक चले ऐतिहासिक ददरी मेले का समापन रविवार को ही हो गया लेकिन अगले दिन तक दुकानदार अपने सामानों को समेटते रहे। वे ट्रकों से अपने सामानों को लेकर अन्यत्र चले गए। इससे गुलजार रहने वाला मेला क्षेत्र सूना लगने लगा है। नगर पालिका परिषद ने भी अपना तंबू उखाड़ कर सामानों को समेट लिया है।

तीन नवंबर से शुरू हुआ मेला आठ दिसंबर तक अनवरत चलता रहा। इसमें तीस नवंबर से पशु मेला शुरू हुआ। इसके बाद कार्तिक पूर्णिमा से मीना बाजार लगा। मेले में इस साल ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ। जिसका लोगों ने जमकर आनंद उठाया। समापन के एक दिन बाद तक भी मेले में लोगों के आने का क्रम जारी रहा। लोगों ने सामानों की खरीदारी भी की। वहीं दुकानदार वाहनों पर अपने सामानों को समेटने में लगे रहे। इसके चलते मेला क्षेत्र में बड़े वाहनों की कतार लग गई थी। इसमें से अधिकांश दुकानदार सुदिृष्ट बाबा मेले में चले गए। सर्कस, झूला व मौत के कुएं का सामान एक दिन पहले से उखड़ने लगा था। मेला थाना इंचार्ज अभय सिंह भी अपने जवानों के साथ सामानों को पुलिस लाइन भेजवाने में लगे रहे। पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता व ईओ संतोष कुमार मिश्र ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही दुकानदारों को अगले साल फिर आने न्यौता भी दिया। इस साल बिक्री से दुकानदार भी खुश दिखे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी