बहराइच में बुखार व निमोनिया का कहर, दो बच्चों की मौत-13 भर्ती

24 घंटे के अंदर इलाज के दौरान मौत दो की मौत। 13 और बच्चों को कराया गया भर्ती।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 05:30 PM (IST)
बहराइच में बुखार व निमोनिया का कहर, दो बच्चों की मौत-13 भर्ती
बहराइच में बुखार व निमोनिया का कहर, दो बच्चों की मौत-13 भर्ती

बहराइच, जेएनएन। तापमान में हो रहे उतार -चढ़ाव के बीच बुखार व निमोनिया का कहर जारी है। जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए दो बच्चों की 24 घंटे के अंदर इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 13 और बच्चों को भर्ती कराया गया है। इनमें दो बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। 

ये है पूरा मामला 

मामला रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम टेड़िया का है। यहां के निवासी प्रशांत कुमार (1) पुत्र भीम सिंह बुखार व श्रावस्ती जिले के ग्राम दहौरा इकौना निवासी पिंटू (5) पुत्र गुजरू कई दिनों से निमोनिया से पीड़ित चल रहे थे। आननफानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज में कोई सुधार न दिखने पर गंभीर हालत में दोनों बच्चों को पीड़ियाट्रिक आईसीयू में रखा गया। वहीं, शुक्रवार की देर रात दोनों बच्चों की मौत हो गई।

13 और बच्चों को कराया गया भर्ती 

उधर, बुखार, डायरिया व निमोनिया से समेत कई बीमारियों से पीड़ित अनिकेत (8), समीर (1), रीता (4),शोभित (6), प्रियांशु (3) समेत 13 और पीड़ित बच्चों को जिला अस्पताल स्थित बच्चों के वार्ड में भर्ती कराया गया है।


ग्रामीणों में हड़कंप 

बच्चाें की बिगड़ती तबीयत और निमोनिया को फैलता देख ग्रामीणों के बीच में हड़कंप मचा है।

chat bot
आपका साथी