कार्रवाई पर अड़े आप कार्यकर्ता

बहराइच : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हरदी गौरा गांव में विकास कार्यो के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के द

By Edited By: Publish:Wed, 15 Oct 2014 09:33 PM (IST) Updated:Wed, 15 Oct 2014 09:33 PM (IST)
कार्रवाई पर अड़े आप कार्यकर्ता

बहराइच : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हरदी गौरा गांव में विकास कार्यो के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के दोषियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। पदाधिकारियों का कहना है कि जांच में भ्रष्टाचार की पुष्टि होने के बाद भी जिम्मेदार दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। आप जिला संयोजक संतोष कुमारी रस्तोगी ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी मुहिम जारी है। तेज बारिश व तूफान के बाद भी पदाधिकारी प्रदर्शन पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि हरदी गौरा में भ्रष्टाचार की आवाज ग्रामीणों ने उठाई। 41 दिनों तक प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने जांच की और अनियमितता की व्यापक पुष्टि हुई। लेकिन जांच में जो दोषी पाए गए हैं, उनके विरुद्ध अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यदि जल्द कार्रवाई नहीं की तो इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाया जाएगा। धरने देने वालों में दीपक श्रीवास्तव, मो.आजाद खां, केके शर्मा, गुरु प्रसाद, सुरेश पाठक, मोहम्मद सईद खां, मुकेश अग्रवाल, पवनसुत त्रिवेदी, बाबादीन, अखिलेश कुमार दूबे, रामू मिश्र, पवन वर्मा, बृजरानी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी