बम रखने का कोरियर भेजने वाला धरा गया

बहराइच : गुमनाम पत्र भेजकर अपर जिलाजज को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी की सूचना देने वाले को पुलिस ने

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 12:21 AM (IST)
बम रखने का कोरियर भेजने वाला धरा गया

बहराइच : गुमनाम पत्र भेजकर अपर जिलाजज को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी की सूचना देने वाले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर धर दबोचा। सर्विलांस की मदद से आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

एसपी आरएल वर्मा ने प्रेस वार्ता कर इस बात का खुलासा किया कि दीवानी कचहरी में विस्फोटक रखे जाने का धमकी भरा पत्र देने वाला युवक विनोद पुत्र बेचन निवासी बख्शीपुरा थाना दरगाह शरीफ को सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को इस युवक ने श्याम बहादुर मल पुत्र वीर बहादुर मल निवासी सैनिक थाना नेपालगंज जिला बांके नेपाल राष्ट्र निवासी के कहने पर बम की अफवाह की चिट्ठी भेजी थी। श्याम बहादुर जिला कारागार में निरुद्ध बताया गया। पकड़े गये युवक ने बताया कि उक्त लिफाफे को श्याम बहादुर द्वारा उसे दिया गया था जिसे उसने कोरियर कम्पनी के माध्यम से जिला जज के आवास पर भेजी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी संजय शुक्ला, एसओजी प्रभारी ओम प्रकाश चौहान, उपनिरीक्षक टीबी सिंह, आरक्षी सर्विलांस सेल छोटे लाल अरुणेश यादव व एसओजी टीम के विनय वर्मा, शुएब खां सहित अन्य लोग शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक आरएल वर्मा ने गिरफ्तारी करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।

chat bot
आपका साथी