बैंक कर्मियों की हड़ताल से 10 करोड़ का कारोबार रहा ठप

बहराइच : शुक्रवार को ऑल इंडिया इलाहाबाद बैंक आफीसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर विभिन्न मांग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Dec 2018 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 11:31 PM (IST)
बैंक कर्मियों की हड़ताल से 10 करोड़ का कारोबार रहा ठप
बैंक कर्मियों की हड़ताल से 10 करोड़ का कारोबार रहा ठप

बहराइच : शुक्रवार को ऑल इंडिया इलाहाबाद बैंक आफीसर्स एसोसिएशन के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर बैंक कर्मियों ने कामकाज ठप रखा। इससे करीब 10 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है। कर्मियों ने विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की।

एसोसिएशन के मंडलीय सचिव आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि चार्टर ऑफ डिमांड के अनुसार 11वें द्विपक्षीय समझौता करने की मांग की गई थी, जिस पर वित्त मंत्रालय ने समझौता के तहत बैंकों में जल्द वार्ता करके एक नवंबर 2017 से लागू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एनपीए वसूली, नई पेंशन स्कीम को समाप्त करने, पेंशन पुनरीक्षण करने, पारिवारिक पेंशन में सुधार, पब्लिक सेक्टर का स्वरूप बरकरार रखने समेत अन्य मांगों के समर्थन में हड़ताल की गई है। बैंक कर्मियों की हड़ताल से जिले में तकरीबन 10 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक, विजया बैंक व पंजाब नेशनल बैंक कर्मी हड़ताल पर थे। हालाकि एसोसिएशन का दावा है कि 100 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है। बैंक कर्मियों की हड़ताल से रुपये का लेनदेन करने वाले व अन्य उपभोक्ताओं को दुश्वारियां उठानी पड़ी। इस मौके पर आशुतोष मौर्या, विजयशंकर दीक्षित, विद्याभूषण, पवन गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, अनिमेश ¨सह, सौरभ ¨सह, अमित लूथरा, कुलभूषण अस्थाना, चंदन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी