महिला थाने के सामने खड़े पांच वाहन धू-धू कर जले

महिला थाने के सामने खड़े कैंटर समेत पांच पुराने वाहनों में शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 09:32 PM (IST)
महिला थाने के सामने खड़े पांच वाहन धू-धू कर जले
महिला थाने के सामने खड़े पांच वाहन धू-धू कर जले

जागरण संवाददाता,बागपत: महिला थाने के सामने खड़े कैंटर समेत पांच पुराने वाहनों में शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक कई वाहन जल चुके थे। यह वाहन विभिन्न मुकदमों से संबंधित है। यह किसी असामाजिक तत्व की साजिश भी हो सकती है। पुलिस को आशंका है कि बीड़ी-सिगरेट फेंकने से हादसा हुआ है। सही पता जांच के बाद ही चलेगा।

थाने के सामने पिछले कई वर्षो से वाहन खड़े हुए हैं। शुक्रवार दोपहर वाहन के पास से धुआं उठ रहा था। वहां से गुजर रहे कई लोग खड़े होकर देखने लगे। इसकी जानकारी थाने पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।उन्होंने फायर ब्रिगेड व उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक कैंटर, एक मैजिक गाड़ी व दो ऑटो, एक कार जल गई थी। इनके अलावा विद्युत तार व अन्य सामान भी जला। बताया जाता है कि जो कैंटर जला है, कुछ समय पहले पुलिस ने उसको शराब से लदा पकड़ा था। तस्कर हरियाणा से शराब लेकर आए थे। उधर महिला थाना इंचार्ज नेहा चौहान का कहना है कि आग कैसे लगी, अभी इसका पता नहीं चला है। प्रथम दृष्टता प्रतीत होता है कि किसी ने बीड़ी-सिगरेट पीकर फेंकी होगी। जिससे आग लग गई।

chat bot
आपका साथी