रामलीला मैदान पर जलता कूड़ा देखने पहुंचे तहसीलदार

खेकड़ा सीएचसी के सामने डंपिग ग्राउंड बने रामलीला मैदान में जलता कूड़ा देखने तहसीलदार पहुंचे। सीएचसी स्टाफ व मरीजों की परेशानी पर उन्होंने जल्द समस्या के निदान का आश्वासन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 11:00 PM (IST)
रामलीला मैदान पर जलता कूड़ा देखने पहुंचे तहसीलदार
रामलीला मैदान पर जलता कूड़ा देखने पहुंचे तहसीलदार

खेकड़ा: सीएचसी के सामने डंपिग ग्राउंड बने रामलीला मैदान में तहसीलदार जलता कूड़ा देखने जा पहुंचे। सीएचसी स्टाफ व मरीजों की परेशानी पर उन्होंने समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया। सालों से काठा मार्ग स्थित रामलीला मैदान सफाई कर्मचारी गंदगी डालते आ रहे हैं। शिकायतों के बाद भी कर्मचारियों ने गंदगी डालना बंद नहीं किया। गत वर्ष डीएम के आदेश के बाद पालिका की तरफ से रामलीला मैदान की बाउंड्री कराई। परंतु गंदगी आज भी डाली जा रही है। अब हालात ये है कि सप्ताह भर से पड़ी गंदगी को आग के हवाले किया जा रहा है। इससे सीएचसी पर जाने वाले मरीजों के साथ कर्मचारियों का रहना भी मुश्किल हो गया है। शिकायतों के बाद बुधवार को तहसीलदार यदुवंश कुमार जलती गंदगी को देखने पहुंचे। सीएचसी कर्मचारियों ने बदबू से होने वाली परेशानी बताई। कर्मचारियों ने पड़ी गंदगी पर मिट्टी डलवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी