एडीजी ने एसपी को किया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस पर मेरठ में एडीजी प्रशांत कुमार ने एसपी शैलेश कुमार पांडेय को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 12:28 AM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 06:27 AM (IST)
एडीजी ने एसपी को किया सम्मानित
एडीजी ने एसपी को किया सम्मानित

बागपत, जेएनएन। स्वतंत्रता दिवस पर मेरठ में एडीजी प्रशांत कुमार ने एसपी शैलेश कुमार पांडेय को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व एसपी ने पुलिस लाइन में सीओ खेकड़ा दिलीप सिंह को उत्कृष्ट सेवा पदक, खेकड़ा एसओ अजय कुमार शर्मा को प्रंशसा चिह्न (गोल्ड) मेडल, कांस्टेबल रविद्र कुमार व रोहित भाटी को प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) मेडल से सम्मानित किया। एसपी ने सरहानीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसमें बिनौली थाना प्रभारी निरीक्षक रावेंद्र सिंह यादव को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र को उत्कृष्ट सेवा चिन्ह, उपनिरीक्षक हरबीर सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, हेड कांस्टेबल रणपाल सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह व नकद राशि से सम्मानित किया। यूपी 100 राज्यव्यापी पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली एवं सेवांतर्गत निरंतर अथक परश्रिम एवं उच्च कोटि का प्रदर्शन करते हुए राजकीय कार्य के लिए कमांडर सुभाष कुमार, कमांडर वीरपाल सिंह, सब कमांडर विकास कुमार, तैयब खान, पायलट सुमित, कुलदीप, कमाण्डर सत्यप्रकाश शर्मा, सब कमाण्डर रिकू चौधरी, पायलट सूर्यवीर, कमाण्डर कुलदीप भाटी, कमांडर प्रवेश सिवाच, पायलट राजेश कुमार, प्रेमपाल व अरविंद कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी