ब्राह्मणों की हत्या के संबंध में ज्ञापन सौंपा

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा बैनर तले पदाधिकारियों ने शुक्रवार को ज्ञापन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 09:59 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 06:06 AM (IST)
ब्राह्मणों की हत्या के संबंध में ज्ञापन सौंपा
ब्राह्मणों की हत्या के संबंध में ज्ञापन सौंपा

बागपत, जेएनएन। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा बैनर तले पदाधिकारियों ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 2017 से हो रही ब्राह्मणों की हत्या के संबंध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है, तब से ब्राह्मणों की हत्याएं अधिक हो रही है। अभी तक पांच सौ से अधिक समाज के लोगों की हत्या हो चुकी है, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई तक नहीं कर रही है। समाज के लोगों को बदमाश द्वारा या फिर पुलिस एनकाउंटर में मार दिया जा रहा है। जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही समाज के लोगों की हत्या पर अंकुश नहीं लगाया गया तो वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. सुरेशचंद कौशिक, जितेन्द्र शर्मा, नरेश शर्मा, राजपाल शर्मा, राधेश्याम शर्मा, रविन्द्र भारद्वाज, रामकुमार शर्मा, कालूराम शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी