तलवार से काटा केक, कोविड नियमों की उड़ाईं धज्जियां

महाराणा प्रताप जयंती पर ग्राम फतेहपुर में तलवार से केक काटा गया। इसके वीडियो वायरल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:10 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:10 AM (IST)
तलवार से काटा केक, कोविड नियमों की उड़ाईं धज्जियां
तलवार से काटा केक, कोविड नियमों की उड़ाईं धज्जियां

बागपत, जेएनएन। महाराणा प्रताप जयंती पर ग्राम फतेहपुर में तलवार से केक काटा गया। इसके वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कार्यक्रम में कोविड-19 के नियम उल्लंघन की शिकायत करते हुए फोटो पुलिस को भी ट्वीट किया गया। पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुटी है।

ग्राम फतेहपुर में महाराणा प्रताप की तस्वीर लगी है। रविवार को महाराणा प्रताप की जयंती पर उनकी तस्वीर के सामने एक युवक ने तलवार से केक काटा। कार्यक्रम में काफी लोग शामिल हुए। अधिकांश लोग बिना मास्क के थे। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन भी नहीं किया। कार्यक्रम का वीडियो और फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

सिघावली थाना प्रभारी रवि रतन सिंह का कहना है कि ट्वीट किए गए फोटो को देखकर स्पष्ट है कि कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया है। फोटो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है। संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पिलाना ब्लाक में सचिवों ने खोला एडीओ के खिलाफ मोर्चा

पिलाना ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारियों ने एडीओ सुधीर चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर धरना दिया।

डीडीओ हुब लाल को शिकायती पत्र देकर स्थानांतरण की मांग की।

ग्राम सचिवों का कहना है कि एडीओ गाली गलौज करते हें। व्यवहार उनके प्रति सही नहीं है। कई बार ग्राम सचिवों ने एडीओ की शिकायत बीडीओ से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सचिवों का कहना हे की यही माहौल चलता रहा तो किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना हो सकती है। इस दौरान मनोज, मोहित, नितिन शर्मा, मुकेश यादव, रूपेश राठी, पवन राणा, अंकित ढाका, महक सिंह, बुध प्रकाश और राहुल कुमार मौजूद रहे।

वहीं, एडीओ पंचायत सुधीर चौहान का कहना है कि कोरोना संक्रमण के समय में गावों में जिन सचिवों ने अपने कार्य का निर्वहन नहीं किया, उनको डीपीआरओ द्वारा नोटिस दिए गए। ब्लाक में अनापत्ति प्रमाण पत्र पर अवैध वसूली के लिए टोकने के कारण सचिव उनके खिलाफ धरने पर बैठे हैं। जो आरोप लगा रहे हैं, वह गलत हैं।

chat bot
आपका साथी