न दें अफवाहों पर ध्यान, कहीं नहीं हैं बच्चा चोर

खट्टा प्रहलादपुर डिग्री व ढिकौली इंटर कॉलेज में बैठक ले पुलिस ने ग्रामीणों को बच्चा चोर गिरोह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को अपील की। कहा अगर कहीं कोई संदिग्ध दिखाई तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करें मारपीट नहीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 10:17 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 06:33 AM (IST)
न दें अफवाहों पर ध्यान, कहीं नहीं हैं बच्चा चोर
न दें अफवाहों पर ध्यान, कहीं नहीं हैं बच्चा चोर

बागपत, जेएनएन। खट्टा प्रहलादपुर डिग्री व ढिकौली इंटर कॉलेज में बैठक ले पुलिस ने ग्रामीणों को बच्चा चोर गिरोह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को अपील की। कहा अगर कहीं कोई संदिग्ध दिखाई तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करें, मारपीट नहीं।

प्रदेश में बच्चा चोर गिरोह होने की अफवाह दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। पूर्व में भीड़ दर्जनों संदिग्ध लोगों को बच्चा चोर समझ मारपीट भी कर चुकी है। इस संबंध में गुरुवार को सीओ दिलीप सिंह ने खट्टा प्रहलादपुर के सेठ तारीफ सिंह जैन व ढिकौली के एमजीएम इंटर कॉलेज में ग्रामीणों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि बच्चा चोर गिरोह के होने की अफवाह बेबुनियाद है। कहीं पर भी ऐसा कोई गिरोह नहीं है। कुछ लोग बिना मतलब परेशान करने को अफवाह उड़ा रहे हैं। संबंध में डीजीपी ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिले में दर्जन भर से ज्यादा आरोपितों पर कार्रवाई हो चुकी है। अगर कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करें। मारपीट कर कानून को कतई हाथ में न लें। एसओ धर्मेंद्र व ग्रामीण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी