धीमी गति से चला मतगणना कार्य आलाधिकारियों ने किया दौरा

शहर के कालिदी कालेज में बनाए गए मतगणना केंद्र पर मतपत्रों की गिनती का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 12:14 AM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 12:14 AM (IST)
धीमी गति से चला मतगणना कार्य आलाधिकारियों ने किया दौरा
धीमी गति से चला मतगणना कार्य आलाधिकारियों ने किया दौरा

बागपत, जेएनएन। शहर के कालिदी कालेज में बनाए गए मतगणना केंद्र पर मतपत्रों की गिनती का कार्य काफी धीमी गति से चला। पहले राउंड में शामिल 24 गांवों की मतगणना देर शाम तक जारी रही। उधर, मतगणना केंद्र पर डीएम से लेकर मेरठ आइजी तक आलाधिकारियों ने दौरा किया और मातहतों को कोविड गाइडलाइन के सख्ताई से पालन कराने के निर्देश दिए।

मतगणना केंद्र पर पास धारकों को प्रवेश देने का कार्य रविवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो गया, जो करीब साढ़े नौ बजे तक चला। इसके बाद मतगणना का कार्य बेहद धीमी गति से आगे बढ़ा। दोपहर बाद तक बड़ौत ब्लाक के 44 गांवों में से एक भी गांव का परिणाम घोषित नहीं किया जा सका। उधर, मतगणना के दौरान पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा। आलाधिकारी मतगणना केंद्रों का भ्रमण कर किसी तरह की ढिलाई छोड़ने के मूड में नहीं दिखे। रविवार को सुबह डीएम राजकमल यादव, एसपी अभिषेक सिंह, एडीएम अमित कुमार, एएसपी मनीष कुमार मिश्र के बाद मेरठ आइजी प्रवीण कुमार कालिदी कालेज पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अधिकारियों ने कोविड गाइडलाइन का सख्ताई से पालन कराने और मतदान केंद्र के बाहर भीड़ जमा न होने देने के सख्त निर्देश दिए। अधिकारियों के जाते ही गांवों से आई समर्थकों की भीड़ फिर ने फिर से चहलकदमी शुरू कर दी।

-------

कई प्रत्याशियों को

लगाई फटकार

मतगणना स्थल के बाहर चहलकदमी कर रहे कई प्रत्याशियों व उनके समर्थकों को एडीएम और एएसपी ने कड़ी फटकार लगाई। एएसपी ने हिदायत दी कि यदि मतगणना स्थल से लेकर गांव पहुंचे के बीच में कहीं जश्न मनाया तो सभी को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा।

------

प्रथम राउंड में ये गांव हुए शामिल

जिवाना, माजरा, बुढ़पुर, किशनपुर, शबगा, सिनौली, जागोस, बावली, बरवाला, अंगदपुर, लुहारी, खेडी प्रधान, लोयन, बड़का, हिलवाड़ी, बडौली, बिजरौल, वाजिदपुर, कंडेरा, मलकपुर, गुराना, जोनमाना समेत 24 गांवों को प्रथम राउंड की मतगणना में शामिल किया गया।

chat bot
आपका साथी