अस्पताल में मनाया कन्याओं का जन्म उत्सव

मिशन शक्ति अभियान के तहत पीएचसी पर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 12:13 AM (IST)
अस्पताल में मनाया कन्याओं का जन्म उत्सव
अस्पताल में मनाया कन्याओं का जन्म उत्सव

जेएनएन, बागपत : मिशन शक्ति अभियान के तहत पीएचसी पर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। पीएचसी पर कन्याओं को जन्म देने वाली माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया।

योगी सरकार ने महिला व बच्चों की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को 'मिशन शक्ति'' का अभियान चलाया है। अभियान के तहत महिलाओं व बच्चों से संबंधित कानूनों जैसे बाल विवाह प्रतिषेद्ध, पीसीपीएनडीटी, महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न, दहेज तथा घरेलू हिसा अधिनियम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मिशन शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को रेलवे रोड स्थित पीएचसी पर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। जहां बालिकाओं को जन्म देने वाली माताओं आरती, मनीषा आदि को सम्मानित किया। सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर, डा. प्रियंका, सीडीपीओ अलका देवी, डा. सुनीता सोनल, बीसीपीएम शशि चौधरी, डीईओ सचिन शर्मा, पंकज जोशी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।

अधूरे शौचालय का निर्माण

पूरा कराने की मांग

बालैनी: क्षेत्र के पिलाना गांव में लाखों की लागत में बनाया जा रहा सामुदायिक शौचालय अधड़ में लटका पड़ा है। ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। अजित, सचिन, आकाश ने कहा कि कई बार अधिकारी से शिकायत कर चुके है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रहा है। इस मौके पर सुबोध, रूपेश, भगत, गफ्फार, अनुज, विक्रम, आशीष, शिवकुमार, कपिल, सुशील जल्द निर्माण पूरा कराने की मांग की है। सांसद ने बांटे प्रमाण पत्र

अमीनगर सराय: क्षेत्र के लुहारा गांव स्थित स्वावलंबन केंद्र में पहुंचे बागपत के सांसद डा. सत्यपाल सिंह ने कंप्यूटर केंद्र व सिलाई केंद्र का निरीक्षण किया। सांसद ने रूकैय्या, राहुल शर्मा, किशोर, सविता, सहनाज, पंकज कुमार, आकिल दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र सौंपे। इस दौरान होशियार सिंह, सांसद प्रतिनिधि ठाकुर प्रदीप सिंह, सतबीर प्रधान, विकाश प्रधान, प्रमोद राणा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी