Eastern Peripheral Expressway पर कोहरे का कहर, दो दर्जन वाहन टकराने से 35 लोग घायल Baghpat News

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे ईपीई पर रविवार की सुबह घने कोहरे के बीच दो दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में करीब 35 लोग घायल हो गए।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 11:14 AM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 11:14 AM (IST)
Eastern Peripheral Expressway पर कोहरे का कहर, दो दर्जन वाहन टकराने से 35 लोग घायल Baghpat News
Eastern Peripheral Expressway पर कोहरे का कहर, दो दर्जन वाहन टकराने से 35 लोग घायल Baghpat News

बागपत, जेएनएन। खेकड़ा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे ईपीई पर रविवार की सुबह घने कोहरे के बीच दो दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में करीब 35 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बागपत और हरियाणा के अस्‍पतालों में भर्ती कराया है। बाद में क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया।

राहगीरों ने की घायलों की मदद

देश के सबसे हाईटेक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर रफ्तार के कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं। रविवार सुबह घने कोहरे के कारण हरियाणा की तरफ से आ रहे वाहन यमुना पुल के पास टकरा गए। अभी वाहनों का टकराया रुका नहीं था कि गाजियाबाद की तरफ से आ रहे चालक ने ट्रक की गति कम की, तभी पीछे से आ रहे पांच वाहन एक के बाद एक कर भिड़ गए। चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला।

हरियाणा पुलिस भी पहुंची

सूचना पाकर एक्सप्रेस वे पेट्रोलिंग टीम संग बागपत व हरियाणा पुलिस भी पहुंची। कुछ घायलों को राहगीरों ने इलाज को बागपत के जिला अस्पताल तो कुछ को पुलिस ने हरियाणा अस्पताल भेजा। घायलों में नरेला निवासी गोपाल व उनकी पत्‍नी अनिता शामिल हैं जोकि गाजियाबाद जा रहे थे।

ये लोग हुए घायल

इनके अलावा किशोर गर्ग, ललित कुमार, ब्रजभूषण, राहुल, राजेश, सन्नी, दयानंद, रमेश, दिलबाग, राजबीर सभी हरियाणा के खरखौदा से गढ़ जा रहे थे। सुमित लुधियाना, चरण सिंग, आदर्श गजियाबाद से राई हरियाणा जा रहे थे। योगेंद्र भिवानी, मुकेश, नरेश, अश्विनी मिश्र, लक्ष्मी, सोनिया, रीतू, मोहन भी घायल हुए हैं। एनएचएआइ टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे कर आवागमन सुचारू कराया। 

chat bot
आपका साथी