बामनौली के 250 परिवारों ने किया पलायन का ऐलान

दाहा (बागपत) : गांव बामनौली में 33 साल से चल रही चकबंदी प्रक्रिया से आजिज 250 परिवारों ने गांव से पल

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 11:08 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 11:08 PM (IST)
बामनौली के 250 परिवारों ने किया पलायन का ऐलान

दाहा (बागपत) : गांव बामनौली में 33 साल से चल रही चकबंदी प्रक्रिया से आजिज 250 परिवारों ने गांव से पलायन का ऐलान किया है। ग्रामीणों ने पंचायत कर चकबंदी विभाग पर मनमानी का आरोप लगाया। पंचायत में चेतावनी देते हुए कहा कि एक जुलाई तक समस्या हल नहीं होने वे पलायन कर जाएंगे।

धीमी प्रक्रिया के चलते चकबंदी विभाग ने जून से ही कब्जा परिवर्तन की कार्रवाई शुरू कराई है। फिलहाल डोलबंदी का कार्य किया जा रहा है, लेकिन गांव बामनौली के करीब 250 परिवार चकबंदी से संतुष्ट नहीं हैं। शनिवार को उन्होंने राजवीर वाल्मीकि के घेर में पंचायत की। अध्यक्षता करते हुए इंद्रपाल ने बताया किी उनकी बिना सहमति के उनके पट्टे तो ले लिए गए, परंतु बदले में जमीन अभी तक नहीं मिली है। 27 जून को वे डीएम से भी मिलेंगे। यदि फिर भी समस्या का हल नहीं हुआ तो गांव के 250 परिवार पलायन कर जाएंगे। पंचायत का संचालन मास्टर राजपाल ने किया। मौके पर चंद्रपाल, ओमकार, रामकुमार, पालेराम, विष्णु, दिनेश, बबलू, परदेशी, सुंदरलाल, प्रेम, अशोक, यशवीर आदि उपस्थित रहे।

इन्होंने कहा..

लोगों के पलायन की जानकारी नहीं है। किसी को चकबंदी प्रक्रिया को लेकर कोई शिकायत है तो उनसे मिल सकता है।

यशवर्धन श्रीवास्तव, एडसीएम बड़ौत।

chat bot
आपका साथी