चोर के छोड़े जाने पर बसी के ग्रामीणों का हंगामा

बागपत : बसी गांव में पिछले सप्ताह नलकूपों में हुई चोरी के मामले में ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक

By Edited By: Publish:Sun, 09 Nov 2014 08:41 PM (IST) Updated:Sun, 09 Nov 2014 08:41 PM (IST)
चोर के छोड़े जाने पर बसी के ग्रामीणों का हंगामा

बागपत : बसी गांव में पिछले सप्ताह नलकूपों में हुई चोरी के मामले में ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा था। लेकिन बाद में पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। विरोध में ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा काटा और युवक को गिरफ्तार करने की मांग की।

गत सप्ताह बसी गांव में दर्जन भर नलकूपों में चोरी की घटना हुई थी। जिसके अगले दिन घटना स्थल पर गांव निवासी एक युवक की नाम लिखी दरांती मिली थी। इसके आधार पर ग्रामीणों ने गांव में जांच पड़ताल कर आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। रविवार को काफी संख्या में एकत्रित होकर ग्रामीण थाने पहुंचे और जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने चोर के परिजनों से रुपये लेकर आरोपी को छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया, गांव में आरोपी ने अपना जुर्म भी कुबूला था। वह गांव में पूर्व में हुई चोरी की कई घटनाओं में पकड़ा भी गया है। ग्रामीणों ने कहा, अगर पुलिस जल्द ही युवक को गिरफ्तार नहीं करती है तो वे इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान सतबीर सिंह, अशोक कुमार, पवन, राजेश, इंद्रपाल, विक्की, नीटू समेत अनेक लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी