गांधीजी के विचारों की प्रासंगिकता पर मंथन

संवाद सूत्र, बिनौली (बड़ौत) : मां अंबा बालिका डिग्री कालेज, ग्वालीखेड़ा में बुधवार को गांधी जयंती की प

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 07:53 PM (IST)
गांधीजी के विचारों की प्रासंगिकता पर मंथन

संवाद सूत्र, बिनौली (बड़ौत) : मां अंबा बालिका डिग्री कालेज, ग्वालीखेड़ा में बुधवार को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर वर्तमान परिवेश में गांधीजी के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में बीएस, बीएससी एवं बीटीसी की 350 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में मुकेश कुमार वर्मा, गीता, मोनिका, रश्मि शामिल रहे। विजेताओं में बीटीसी प्रथम सेमेस्टर की स्वाति छिल्लर प्रथम, बीए द्वितीय वर्ष की सुजाता द्वितीय एवं बीए प्रथम वर्ष की उमा शर्मा एवं बीए तृतीय वर्ष की नीमा ठाकुर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि गुलफशा, ऋचा, प्रियंका, पायल, रिश्म, पूजा, काजल, रेणु तोमर आदि छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। आयोजन में प्राचार्य डा.शबना, डा.रवि कुमार, संजीव, शाबरा, निशा, रूपा, अश्वनि, राजीव गुप्ता आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी