डग्गामारी बंद न हुई तो होगा आंदोलन

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 02:11 AM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 02:11 AM (IST)
डग्गामारी बंद न हुई तो होगा आंदोलन

जासं, बदायूं : जिला बस आपरेटर्स यूनियन ने डग्गामारी के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर डग्गामारी बंद न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इधर, मिनी बस आपरेटर्स एसोसिएशन ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि वह इस संबंध में जल्द ही कार्रवाई कराएंगे।

रोडवेज से लेकर प्राइवेट बस स्टैंड तक डग्गामार वाहनों की वजह से लगने वाले जाम से जहां जनता त्रस्त है, वहीं प्राइवेट बस संचालक भी घाटे में जाने से काफी परेशान हैं। वह हर दिन पार्किंग शुल्क से लेकर महीने का टैक्स अदा करते हैं, इसके बाद भी डग्गामार वाहन संचालक बसों से सवारियां उतारकर अपने वाहनों मे बैठा लेते हैं। इसलिए सभी इन वाहन संचालकों पर शिकंजा कसवाने के लिए तैयार हैं।

जिला बस आपरेटर्स यूनियन के जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को तमाम बस संचालक एसएसपी एसके सिंह से मिले। जहां एसएसपी को दिए गए पांच सूत्रीय ज्ञापन में डग्गामारों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई। जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में कार्रवाई नहीं हुई तो यूनियन एक सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करेंगे। इस मौके पर वख्तियार अली, प्रदीप, इकरार, गुड्डू, बाबू, प्रदीप भारद्वाज, अजमल, सुभाष बाबा, हसन खां, राजेश, अनिल, याकूब, प्रवेश वर्मा आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही मिनी बस आपरेटर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता के नेतृत्व में तमाम बस संचालक डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां अपनी समस्याओं को बताकर डग्गामारी बंद करवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी