टंकी बनाने में करोड़ों खर्च, पानी दूषित मिल रहा

कस्बा में करोड़ों रुपये खर्च करके पानी की टंकी खड़ी की है लेकिन स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 12:36 AM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 12:36 AM (IST)
टंकी बनाने में करोड़ों खर्च, पानी दूषित मिल रहा
टंकी बनाने में करोड़ों खर्च, पानी दूषित मिल रहा

दहगवां : कस्बा में करोड़ों रुपये खर्च करके पानी की टंकी खड़ी की है। छह महीने से उसमें से एक बूंद पानी भी नहीं निकला है। यहां पर टंकी चालक के रहने की व्यवस्था भी है, लेकिन यहां कोई भी नहीं रहता है। चालक न होने की वजह से टंकी में पानी नहीं भरा जा रहा है। ग्रामीण एवं पशु दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। जिससे गांव में संक्रामक रोग फैल रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएम से टंकी पर चालक की नियुक्त कराने की मांग की है। पीतम ¨सह, लाल ¨सह, बौबी, राम गोपाल, विजनेस, हरी ¨सह, राजीव, राज कुमार, मुकेश, डालचंद्र, गोपाल मुरारी ने मुद्दा उठाया है।

chat bot
आपका साथी