युग प्रवर्तक व युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे स्वामी विवेकानंद

महाविद्यालयों में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी। एमएनएसएन दास पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार डॉ. मोहन लाल डॉॅ. आशीष कुमार ने युवा सप्ताह का शुभारंभ किया। एनएसएस के कार्यक्रम प्रभारी रवि भूषण पाठक ने स्वामी विवेकानंद के जीवन व दर्शन के बारे में बताया। डॉ. बीएन शुक्ल डॉ. विक्रांत उपाध्याय डॉ. गुलाटी डॉ. ज्योति सुमित आशीष शिल्पी पाराशर आदि मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jan 2020 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 06:08 AM (IST)
युग प्रवर्तक व युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे स्वामी विवेकानंद
युग प्रवर्तक व युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे स्वामी विवेकानंद

जागरण संवाददाता, बदायूं : महाविद्यालयों में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी। एमएनएसएन दास पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार, डॉ. मोहन लाल, डॉॅ. आशीष कुमार ने युवा सप्ताह का शुभारंभ किया। एनएसएस के कार्यक्रम प्रभारी रवि भूषण पाठक ने स्वामी विवेकानंद के जीवन व दर्शन के बारे में बताया। डॉ. बीएन शुक्ल, डॉ. विक्रांत उपाध्याय, डॉ. गुलाटी, डॉ. ज्योति, सुमित, आशीष, शिल्पी पाराशर आदि मौजूद रहे।

राजकीय महाविद्यालय में मुख्य अतिथि आगरा परिक्षेत्र के क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी का नवजीवन संपूर्ण मानव समाज के कल्याण व पूरे विश्व के कल्याण के लिए होना चाहिए। प्राचार्य डॉ. परवेज शमीम, डॉ. राकेश जायसवाल, डॉ. श्रद्धा गुप्ता, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. बबिता यादव आदि मौजूद रहे।

गिदो देवी महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद का व्यक्तित्व व कृतित्व युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत विषय पर कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य डॉ. गार्गी बुलबुल, एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरला देवी, डॉ. सुमन सिंह ने कहा कि विवेकानंद युग प्रवर्तक युवाओं के प्रेरणास्त्रोत थे।

शिवदेवी सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य जयप्रकाश द्विवेदी, मुख्य वक्ता नत्थूलाल शर्मा ने स्वामी विवेकानंद को मेधावी, मातृ-पितृ भक्त, गुरुभक्त, समाजसेवी, ओजस्वती वक्ता बताया। राजेश, सुबोध कुमार, भोलेनाथ पाठक, रामऔतार, रूम सिंह मौजूद रहे। संचालन शिशु भारती की उपमंत्री शिवानी ने किया। संसू, उघैती : रायपुर कलां के आरपी सिंह मेमोरियल शिक्षा मंदिर में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धर्म जागरण समन्वयक बलभद्र सिंह ने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रबंधक सत्यवीर सिंह, प्रधानाचार्य शक्ति वाष्र्णेय, शिवानी गौतम, डॉली, शिवानी सिंह, रिकू सिंह, आकाश कुमार, लोकेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी