पार्को का होगा सुंदरीकरण, लगेंगे पौधे

शहर के पार्को का जल्द सुंदरीकरण होगा। नगर पालिका ने तैयारी पूरी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:16 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:16 AM (IST)
पार्को का होगा सुंदरीकरण, लगेंगे पौधे
पार्को का होगा सुंदरीकरण, लगेंगे पौधे

बदायूं : शहर के पार्को का जल्द सुंदरीकरण होगा। पूर्व में शासन ने तीन सौ करोड़ की पहली किस्त जारी की थी लेकिन चुनावी आचार संहिता लग गई। इस वजह से पालिका के नए बोर्ड ने ध्यान नहीं दिया था। अब शहर में पार्को की दशा बहुत ही खराब होने की वजह से इस तरफ विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शासन से मिली रकम का आधा हिस्सा पार्को पर खर्च किया जाएगा।

करीब तीन साल पहले नगर पालिका परिषद अमृत योजना में शामिल हुई थी। शासन ने योजना के तहत यहां के पार्क और पेयजल आपूर्ति को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। कुछ समय बाद यहां किस्त भी जारी कर दी गई। किश्त मिलने के बाद पालिका प्रशासन ने पेयजल आपूर्ति दुरुस्त कराने को कार्य शुरू किया तो नई पाइप लाइन भी डाली गई थी। अब फिर से पार्को की मौजूदा स्थिति देखी जा रही है। ताकि उन पार्को में जरूरत के हिसाब से मनोरंजन के संसाधन मुहैया कराए जा सकें। सुंदरीकरण के दौरान पार्को में लगाने वाली फुलवारी बाहर से मंगाई जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार का कहना है कि अमृत योजना के तहत सभी कार्य कराने के निर्देश पालिका को दिए गए हैं, जल्द पार्को का सुंदरीकरण होगा।

chat bot
आपका साथी