जेल तिराहे के पास अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

कचहरी तिराहे के पास जब लोगों ने अल्टीमेटम के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटवाया, तो पुलिस ने दुकानें ढहा दीं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jun 2018 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 12:34 AM (IST)
जेल तिराहे के पास अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
जेल तिराहे के पास अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

बदायूं : कचहरी तिराहे के पास जब लोगों ने अल्टीमेटम के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटवाया, तब बुधवार को प्रशासन ने पुलिस के साथ अतिक्रमण की जद में आई दुकानों पर बुलडोजर चलवा दिया। पहले ही दिन के अभियान से क्षेत्र की सड़कें साफ दिखाई दीं।

सात दिन पहले एसएसपी अशोक कुमार ने शहर में अतिक्रमण का दंश खत्म करने के लिए जब पुलिस चौकी पर बुलडोजर चलवाया, तब लोगों के होश उड़ गए थे। एसएसपी ने सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए खुद ही अतिक्रमण हटवाने की चेतावनी दी। बुधवार तक किसी ने कोई सुधार नहीं किया तो एसएसपी ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया। जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को पूरी तरह से हटवाया गया। अवैध कब्जे पर चला पंचायत प्रशासन का हथौड़ा

संसू, वजीरगंज : कस्बे में बुधवार को नगर पंचायत का अतिक्रमण पर जमकर हथौड़ा चला। एमएफ हाइवे की साइड पटरियों को कब्जा मुक्त कराया। मेन मार्केट में अतिक्रमण हटाने गई पंचायत टीम को व्यापारियों ने घेर लिया। जमकर विरोध किया। इस बीच हाथापाई की नौबत पैदा हो गई। पुलिस की सख्ती के बाद बिगड़ रहा माहौल संभला। बाद में काफी जिद्दोजहद के बाद थाने में मामला निपटा। तय हुआ कि अब व्यापारियों के साथ बैठक कर रजामंदी से अभियान चलेगा।

पूर्व घोषणा के मुताबिक नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम व कार्यालय अधीक्षक शहंशाह अब्बास के नेतृत्व में बुधवार को कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर ग्रीन हाउस से अभियान का श्रीगणेश किया। हाइवे की सड़क के दोनों तरफ साइड पटरियों पर अस्थाई तौर पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। नालों के ऊपर पड़ी स्लैब तोड़ी गई। फिर टीम ने मेन मार्केट की ओर रुख किया। पहले से ही एकत्र हुए व्यापारियों ने विरोध करते हुए टीम को घेर लिया। इस बीच पंचायत की टीम व व्यापारियों में कहासुनी होने पर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। लेकिन मुस्तैद पुलिस ने स्थिति को संभाला और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यापारियों को पकड़कर थाने ले आई। एसओ आकाश कुमार ने व्यापारियों से कड़े लहजे में कार्रवाई की बात कही। एसओ ने रजामंदी से दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद का पटाक्षेप कराया।

chat bot
आपका साथी