गेहूं क्रय केंद्र पर धक्का खाकर बेचा गेहूं, नहीं मिल रहा भुगतान

जिले में सहकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों ने धक्का खाकर अपना गेहूं बेचा तो अब कई किसान भुगतान के लिए परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 11:16 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 11:16 PM (IST)
गेहूं क्रय केंद्र पर धक्का खाकर बेचा गेहूं, नहीं मिल रहा भुगतान
गेहूं क्रय केंद्र पर धक्का खाकर बेचा गेहूं, नहीं मिल रहा भुगतान

जेएनएन, बदायूं : जिले में सहकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर किसानों ने धक्का खाकर अपना गेहूं बेचा तो अब कई किसान भुगतान के लिए परेशान हैं। हालांकि जिम्मेदार अधिकारी इस बात का दावा कर रहे हैं कि सभी किसानों को भुगतान दिया जा चुका है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। जिला मुख्यालय पर सब्जी मंडी स्थित गेहूं क्रय केंद्रों समेत देहात क्षेत्र में लगे सेंटरों पर अभी भी अव्यवस्थाएं दूर नहीं हुई हैं। कहीं पर वारदाना की समस्या है तो किसानों को पीने के पानी तक का इंतजाम नहीं किया गया है। हैरत की बात तो यह है कि हर साल की तरह इस साल भी सेंटरों पर माफिया और बिचौलिया हावी हो गए, जबकि प्रशासन ने दावा किया था कि किसी भी सेंटर पर माफिया और बिचौलियों को नहीं आने दिया जाएगा, सेंटर पर तैनात स्टाफ की सह पर माफिया और बिचौलिया रोजाना किसानों को ठग रहे हैं।

15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की गई तो किसानों को गेहूं बेचने में कोई समस्या न हो इसके लिए प्रशासन ने सभी इलाकों में गेहूं क्रय केंद्र आवंटित किए थे। गेहूं क्रय केंद्र संचालित होने के बाद डीएम कुमार प्रशांत ने खुद सेंटरों पर छापेमारी कर व्यवस्थाओं को देखा था। किसी सेंटर पर अगर अव्यवस्था मिली तो वहां के स्टाफ पर कार्रवाई भी की गई। डीएम ने सभी सेंटर प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि किसी ने माफिया और बिचौलियों का गेहूं खरीदा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम की सख्ती के बाद भी कई सेंटरों पर माफिया और बिचौलिया हावी हो गए। इस वजह से सेंटरों पर किसानों से पहले बिचौलियों के गेहूं की तौल होने लगी। किसी सेंटर पर किसान ने अपना गेहूं बेचा तो तमाम किसानों को समय से भुगतान ही नहीं मिल पाया। इससे किसान सिस्टम पर सवाल उठाते रहे। किसानों का कहना है कि पहले गेहूं की तौल करवाने को लाइन में लगना पड़ा तो अब भुगतान के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इस संबंध में एडीएम एफआर नरेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि जो किसान सेंटर पर गेहूं बेच रहे हैं उनका समय से भुगतान किया जा रहा है। किसी किसान का अगर भुगतान नहीं हुआ है तो वह उनके पास शिकायत दर्ज कराए, समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा। किसी भी सेंटर पर अगर माफिया या बिचौलिया का गेहूं खरीदा गया तो सेंटर प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी