अभिनंदन का वंदन करने को देश बेताब

बदायूं पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को बिफल करते हुए वहां की सरकार और वायुसेना के गाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Mar 2019 12:26 AM (IST) Updated:Fri, 01 Mar 2019 12:26 AM (IST)
अभिनंदन का वंदन करने को देश बेताब
अभिनंदन का वंदन करने को देश बेताब

बदायूं : पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को बिफल करते हुए वहां की सरकार और वायुसेना के गाल लाल करने वाले भारतीय वायुसेना के पायलट को पाकिस्तानी सरकार ने शुक्रवार को वापस भारत भेजने पर सहमति जताई है। यह खबर जब यहां पहुंची तो बच्चे से लेकर बुजुर्ग और अमीर से लेकर गरीब तब हर तबके के लोग खुशी से झूम उठे। जहां लोगों ने इसे भारत की बहादुर सेना का खौफ बताया, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति का अंजाम भी करार दिया।

भारत पर हमला करने पहुंचे पाकिस्तानी विमान को मार गिराने के दौरान भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन का विमान भी क्रैश हो गया था। पाकिस्तानी सेना ने उन्हें हिरासत में लिया तो पूरे देश में गम और गुबार का माहौल हो गया। सोशल साइट्स से लेकर गलियों और चौबारों में यही चर्चा थी कि अभिनंदन को तो वापस लाना ही है लेकिन पाकिस्तान को सबक सिखाना भी जरूरी है। देश की सेना पर सभी को भरोसा है, ऐसे में हर तरफ से पाकिस्तान पर तीव्र हमले करने का सुझाव आया। इधर, दबाव में आए पाकिस्तान ने जब गुरुवार को अभिनंदन को वापस करने पर रजामंदी जताई तो यहां भी खुशी का माहौल हो गया। लोगों ने आतिशबाजी छुड़ाने के साथ ही सोशल साइट्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर भारतीय सेना को बधाई दी। सुबह से चला दुआओं का सिलसिला

- अभिनंदन की सलामती के लिए गुरुवार सुबह से ही दुआ में हाथ उठने लगे। ब्लाक कादरचौक के उच्च प्राथमिक विद्यालय रमजानपुर में जहां प्रार्थना सभा के बाद पूजा अर्चना करके पायलट की सकुशल वापसी की कामना की गई। वहीं सलारपुर के बर्खिन गांव में भी पूजा अर्चना का दौर चला। इतना ही नहीं शहर में भी तमाम जगहों पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित कर पायलट के सकुशल लौटने की कामना की गई।

chat bot
आपका साथी