एटीएम क्लो¨नग कर लिपिक के खाते से 40 हजार उड़ाए

जिले में सक्रिय ठगों ने नलकूप निर्माण खंड लिपिक के लिपिक के खाते से रविवार को 40 हजार निकाल लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 12:37 AM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 12:37 AM (IST)
एटीएम क्लो¨नग कर लिपिक के खाते से 40 हजार उड़ाए
एटीएम क्लो¨नग कर लिपिक के खाते से 40 हजार उड़ाए

बदायूं : जिले में सक्रिय ठगों ने नलकूप निर्माण खंड लिपिक के लिपिक के खाते से रविवार को 40 हजार रुपये पार कर दिए। ऐसा उस वक्त हुआ, जब एटीएम कार्ड लिपिक के पास मौजूद था। जबकि रकम झारखंड में निकाली गई है। सोमवार को मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। देर शाम तक जांच का आश्वासन दिया जा रहा था।

सिविल लाइंस इलाके में इंदिरा चौक के पास रहने वाले रजत शर्मा का नलकूप निर्माण खंड में लिपिक हैं। एसबीआइ की नेकपुर शाखा में उनका खाता है। रविवार शाम उनके खाते से दो बार में 40 हजार रुपये निकाले गए। रजत को इसकी जानकारी उस वक्त हुई, जब उनके मोबाइल पर बैंक का एसएमएस पहुंचा। दूसरे दिन सोमवार को वह सीधे बैंक पहुंचे और जानकारी दी। पड़ताल में पता लगा कि झारखंड के दुमका स्थान पर एक एटीएम से यह कैश निकाला गया है। जबकि रजत का एटीएम कार्ड उनके पास मौजूद था। क्लो¨नग एटीएम के इस मामले की तहरीर पुलिस को दी गई तो कुछ देर के लिए पुलिस भी सोच में पड़ गई। वर्जन

- तहरीर लेकर रख ली और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

ओपी गौतम, एसएचओ सिविल लाइंस

chat bot
आपका साथी