कुश्ती में महिला पहलवानों ने आजमाए दाव-पेच

स्थानीय नगर में स्थित राहुल जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में रविवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 11:16 PM (IST)
कुश्ती में महिला पहलवानों ने आजमाए दाव-पेच
कुश्ती में महिला पहलवानों ने आजमाए दाव-पेच

जासं, निजामाबाद (आजमगढ़) : स्थानीय नगर में स्थित राहुल जूनियर हाई स्कूल में रविवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में जनपद के साथ ही बलिया, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, वाराणसी के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। महिला पहलवानों ने कुश्ती में दावपेंच का प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिला पहलवान लालसा कृषक इंटर कॉलेज नीबी की साबरमती, अनुराधा, नेहा यादव, बरखा, मऊ, सुगंधा, प्रगती, निधि भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर अच्छा प्रदर्शन किया। कुश्तियों के साथ ही सठियांव से आए रामनयन पहलवान ने 65 की उम्र में 40 किलो की जोड़ी 10 मिनट तक भांजकर मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रानी सराय इसरार अहमद ने कहा कि कुश्ती एक प्राचीन भारतीय कला है। यह कला गांवों से होकर ही शहरों तक पहुंची है। इस अवसर पर साधु यादव, विश्वास यादव, सुरेंद्र यादव, शिवम यादव आर्य, राजेश्वर योगी, रामाज्ञा यादव, मदन यादव आदि रहे। संयोजक अमरजीत यादव ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी