पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की रफ्तार को चाहिए 1.40 घन मीटर मिट्टी

--महत्वाकांक्षी परियोजना -मुख्यमंत्री योगी ने अप्रैल तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने के दिए हैं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Mar 2021 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 15 Mar 2021 11:26 PM (IST)
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की रफ्तार को चाहिए 1.40 घन मीटर मिट्टी
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की रफ्तार को चाहिए 1.40 घन मीटर मिट्टी

--महत्वाकांक्षी परियोजना :::

-मुख्यमंत्री योगी ने अप्रैल तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने के दिए हैं निर्देश

-डीएम ने की प्रगति की समीक्षा, एसडीएम तत्काल उपलब्ध कराएं मिट्टी जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कैंप कार्यालय में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक हुई। यूपीडा के अधिकारी ने बताया कि सगड़ी क्षेत्र में 1.40 घन मीटर मिट्टी की आवश्यकता है। डीएम ने संबंधित सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि यूपीडा को तत्काल मिट्टी उपलब्ध कराएं। जिससे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे निर्माण के कार्य तेज गति से हो सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को अप्रैल 2021 तक पूर्ण करना है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने यूपीडा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए अतिरिक्त मशीन व मजदूर लगाकर कार्य कराएं। जिले की चार तहसील के 110 गांवों के किसानों की भूमि से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है।

chat bot
आपका साथी