बिजलीकर्मियों की पिटाई के विरोध में पांच घंटे आपूर्ति ठप

जागरण संवाददाता पवई (आजमगढ़) पवई थाना क्षेत्र के जमुहट गांव में मंगलवार की शाम विद्युतकि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 07:33 PM (IST)
बिजलीकर्मियों की पिटाई के विरोध में पांच घंटे आपूर्ति ठप
बिजलीकर्मियों की पिटाई के विरोध में पांच घंटे आपूर्ति ठप

जागरण संवाददाता, पवई (आजमगढ़) : पवई थाना क्षेत्र के जमुहट गांव में मंगलवार की शाम विद्युतकर्मियों की पिटाई के बाद कर्मचारियों ने पांच घंटे तक आपूर्ति ठप कर दी। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। हुआ यह कि मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे अलीनगर गांव के ट्रांसफार्मर के समीप का तार टूट गया। सूचना पर सप्लाई बंद कराकर लाइनमैन अनिल गौतम, रामजस गौतम व चंद्रजीत गौतम ठीक करने के लिए पहुंचे। उसी समय कुछ लोगों ने तुरंत तार खींचकर लाइन चालू करने को कहा। कर्मचारियों ने रात होने के कारण सुबह लाइन सही करने की बात कही तो लोगों ने पिटाई करने के साथ बैठा लिया। सूचना पर अन्य कर्मचारी पहुंचे तो उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया। थाने पर जब कोई सुनवाई नहीं हुई तब सप्लाई बंद कर दिया। रात एक बजे अनिल कुमार गौतम की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया, तब आपूर्ति बहाल हो सकी।

chat bot
आपका साथी