घर पहुंचे होनहार, छाई खुशियों की बहार

जागरण संवाददाता संजरपुर (आजमगढ़) पीसीएम परीक्षा पास करने के बाद अब होनहारों के घर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 04:24 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 10:49 PM (IST)
घर पहुंचे होनहार, छाई खुशियों की बहार
घर पहुंचे होनहार, छाई खुशियों की बहार

जागरण संवाददाता, संजरपुर (आजमगढ़) : पीसीएम परीक्षा पास करने के बाद अब होनहारों के घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। उनके पहुंचने पर परिवार सहित आसपास के लोगों में भी खुशियों की बहार छा रही है।

मिर्जापुर ब्लाक के ग्राम नेवादा बड़हरिया निवासी सुलखा वर्मा ने की पीसीएस की परीक्षा पास कर तहसीलदार के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। पैतृक गांव आने पर परिवार सहित क्षेत्र के लोगों ने माल्यार्पण कर बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय पर हुई। सुलखा ने अपनी सफलता का मुख्य श्रेय मां दुर्गावती एवं भाइयों को दिया।

अतरौलिया : भरसानी गांव निवासी सिद्धार्थ कुमार पाठक का पीसीएस परीक्षा में 9वीं रैंक आने पर एसडीएम बनाया गया है जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है। उनके घर आने पर दयानंद शुक्ला, करुणाकर तिवारी, नीलेश शुक्ला आदि ने स्वागत किया। इनकी एक बहन वर्षा हैं जो कोलकाता में केंद्रीय विद्यालय में अध्यापिका हैं। माता सुधा पाठक वन विभाग में कार्यरत हैं।

chat bot
आपका साथी