प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के आवेदन लंबित, निस्तारण के निर्देश

जागरण संवाददाता आजमगढ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:10 AM (IST)
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के आवेदन लंबित, निस्तारण के निर्देश
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के आवेदन लंबित, निस्तारण के निर्देश

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा की थी। निर्देश दिए कि लंबित फाइलों को जल्द से निस्तारण करते हुए लाभार्थियों के खाते में ऋण की संपूर्ण धनराशि भेज दी जाए। मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन में प्रभारी डीएम/सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला ने एलडीएम यूबीआइ को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण दो दिन के अंदर करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिले में रेड़ही-ठेला वालों के लिए नौ फीसद सब्सिडी पर ऋण के लिए 9050 लक्ष्य रखा गया है, जिसके सापेक्ष अब तक नगर निकायों में 5868 पंजीकरण कराए गए हैं। उसमें से अब तक 3441 लोगों ने आनलाइन आवेदन किया है, जिसमें से 2327 आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत कर कर 942 के लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेज दी गई है। शेष अभी बैंकों में लंबित हैं।

chat bot
आपका साथी