सैनिटाइजर इस्तेमाल बाद ही पीओएस मशीन में लगेगा अंगूठा

क्कह्रस् द्वड्डष्द्धद्बठ्ठद्ग 2द्बद्यद्य ढ्डद्ग द्बठ्ठह्यह्लड्डद्यद्यद्गस्त्र ड्डद्घह्लद्गह्म ह्यड्डठ्ठद्बह्लद्ब5द्गह्म ह्वह्यद्ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Mar 2020 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 20 Mar 2020 06:55 PM (IST)
सैनिटाइजर इस्तेमाल बाद ही पीओएस मशीन में लगेगा अंगूठा
सैनिटाइजर इस्तेमाल बाद ही पीओएस मशीन में लगेगा अंगूठा

जासं, आजमगढ़ : कोरोना वायरस से बचाव और जागरूक करने के लिए कृषि विभाग की ओर से भी पहल तेज कर दी गई है। जिला कृषि अधिकारी डा. उमेश कुमार गुप्ता ने शासन के आदेश पर समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि प्रत्येक थोक एवं फुटकर विक्रेता स्वयं यह सुनिश्चित करें कि उर्वरक विक्री केंद्र पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करके ही पीओएस मशीन में अंगूठा लगाएं। उन्होंने थोक उर्वरक विक्रेताओं का निर्देशित किया कि अपने एवं फुटकर उर्वरक बिक्री केंद्र पर सैनिटाइजर उपलब्ध न होने की दशा में साबुन से हाथ धोने के उपरांत ही किसान का अंगृूठा पीओएस मशीन में लगाना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी