सफाईकर्मियों को पहले डांटा फिर समझाया

जागरण संवाददाता आजमगढ़ मंडलायुक्त के नगर पालिका का निरीक्षण करने की जानकारी पर सफ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 05:28 PM (IST)
सफाईकर्मियों को पहले डांटा फिर समझाया
सफाईकर्मियों को पहले डांटा फिर समझाया

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : मंडलायुक्त के नगर पालिका का निरीक्षण करने की जानकारी पर सफाई कर्मचारी भी अपनी मांग लेकर पहुंच गए। निर्माण पटल का निरीक्षण कर बाहर निकलने पर सफाई कर्मचारी हमारी मांगें पूरी करो का नारा लगाने लगे। यह देख कमिश्नर ने जब यह कहते हुए डांटा कि यह कौन सा तरीका है। इस पर सफाईकर्मी शांत हो गए और लगा कि उनका चेहरा गिर गया है। यह देख कमिश्नर से समझाया कि अपनी बात कहने का यह तरीका उचित नहीं है। आपके दो प्रतिनिधि आएं और समस्या पर चर्चा करें, समाधान जरूर होगा। उसके बाद सफाईकर्मियों के प्रतिनिधियों के साथ कमिश्नर से ईओ कक्ष में बातचीत की।

उसके बाद बताया कि ईओ ने एक माह का मानदेय तत्काल तथा शेष भुगतान दशहरा से पूर्व करने की सहमति दी है, लेकिन कर्मचारी तैयार नहीं हैं। ईओ ने बताया कि एकमुश्त भुगतान संभव नहीं हो पा रहा है। इस पर मंडलायुक्त ने कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से कहा कि स्थिति से कर्मचारियों को अवगत कराते हुए उन्हें तैयार करें। इसके साथ ही उन्होंने ईओ को समय से भुगतान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

उधर सभासदों ने शिकायत दर्ज कराई कि निर्माण विभाग द्वारा कार्य में काफी गोलमाल किया गया है। कुछ उदाहरण भी दिए जिस पर कमिश्नर से जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी