स्कूल संचालक के विरुद्ध दर्ज होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अतरौलिया क्षेत्र के अतरैठ बाजार स्थित विद्यालय में झूले से गिरकर ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Apr 2018 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 20 Apr 2018 10:57 PM (IST)
स्कूल संचालक के विरुद्ध दर्ज होगी एफआइआर
स्कूल संचालक के विरुद्ध दर्ज होगी एफआइआर

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अतरौलिया क्षेत्र के अतरैठ बाजार स्थित विद्यालय में झूले से गिरकर हुई बालिका की मौत के मामले में एसडीएम बूढ़नपुर ने अपनी जांच रिपोर्ट शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय को सौंप दी है। बीएसए ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर पूरी तरह से विद्यालय बिना मान्यता के चला रहा था। ऐसे में विद्यालय संचालक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी जाएगी। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मादेपुर गांव निवासी छह वर्षीय करीना पुत्री साधू शरण वर्मा अतरैठ बाजार स्थित बाबा साई मेमोरियल विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थीं। प्रत्येक दिन की तरह 17 अप्रैल की सुबह लगभग आठ बजे करीना घर से स्कूल पढ़ने के लिए गई थी। सुबह लगभग ग्यारह बजे जब इंटरवल हुआ तो अन्य बच्चों के साथ करीना भी झूला झुलने लगी। अचानक वह झूले से नीचे गिर गई। जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। बालिका की मौत को प्रशासन ने गंभीरता से लिया था और दूसरे दिन एसडीएम खुद मौके पर पहुंच गए थे और जांच में पाया कि विद्यालय बिना मान्यता के चल रहा है। इस पर उन्होंने शुक्रवार को जांच रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी। बीएसए ने कहा कि जांच रिपोर्ट उन्हें मिल गई है। जांच रिपोर्ट में विद्यालय बिना मान्यता के चल रहा था। ऐसे में विद्यालय संचालक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की जाएगी।

chat bot
आपका साथी