कुश्ती प्रतियोगिता में अरया के पहलवानों का दबदबा

जयबजरंग अखाड़ा के तत्वावधान में रविवार को क्षेत्र के चड़ई गांव के अखाड़े में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कई जिलों से पहलवानों ने प्रतिभाग किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 06:26 PM (IST)
कुश्ती प्रतियोगिता में अरया के पहलवानों का दबदबा
कुश्ती प्रतियोगिता में अरया के पहलवानों का दबदबा

जासं, रानी की सराय (आजमगढ़) : जयबजरंग अखाड़ा के तत्वावधान में रविवार को क्षेत्र के चड़ई गांव के अखाड़े में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कई जिलों से पहलवानों ने प्रतिभाग किया। कुश्ती में पहलवानों ने अपने-अपने दांव आजमाए। इसमें अरया के पहलवानों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में छोटे पहलवानों से लगायात बड़े भार वर्ग तक के पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती में 25 किलो में हिमांशु यादव प्रथम, 30 किलो में अमन कुमार प्रथम, 35 किलो में अनुज कुमार प्रथम, 42 में दुर्गेश प्रथम, 40 किलो में राहुल यादव प्रथम, 65 किलो में राजरोशन प्रथम व 70 किलो में अभिषेक यादव ने प्रथम स्थान पाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि गांवों में छिपी प्रतिभा को निखारने का दंगल के माध्यम से बढि़या अवसर है। इसमें विश्वास यादव, अमरजीत यादव, रामदयाल यादव, डा. हरिराम आदि रहे।

chat bot
आपका साथी