एक और युवक ने देवी-देवताओं के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी

जहानागंज थाना क्षेत्र में भी एक और युवक ने देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर दारोगा ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 05:27 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2020 05:27 PM (IST)
एक और युवक ने देवी-देवताओं के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी
एक और युवक ने देवी-देवताओं के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी

जागरण संवाददाता, जहानागंज (आजमगढ़) : 48 घंटे भी नहीं बीते कि एक और युवक ने हिदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। उसके करतूत की भनक लगते ही सक्रिय हुई पुलिस ने जहानागंज थाना क्षेत्र के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया।

सुहवल गांव के अरुण कुमार ने मंगलवार को देवी-देवताओं पर फेसबुक एवं वाट्सएप पर अभद्र टिप्पणी कर दिया। फिर क्या लोगों तक पहुंचने में कुछ घंटे ही लगे होंगे। हो-हल्ला मचा तो पुलिस तक बात पहुंच गई। किसी ने पुलिस को इत्तला दी तो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पूर्व कंधरापुर के हरिहरपुर गांव निवासी व पूर्व छात्रनेता पप्पू यादव को देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर गिरफ्तार किया गया था।

----------------------------

पप्पू यादव की खुलेगी हिस्ट्रीशीट, होगा जिला बदर

आजमगढ़ : देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनकर टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों के धार्मिक भावनाओं को भड़काने का षडयंत्र करने के आरोपित पप्पू यादव की नकेल कसने में पुलिस जुट गई है। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि पप्पू के खिलाफ पूर्व में ही जानलेवा हमला समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। उसके अन्य अपराधिक गतिविधियों की जानकारी की जा रही है। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई के साथ ही हिस्ट्रीशीट खोलकर जिला बदर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी