63.79 फीसद मरीजों ने कोरोना को हराया

63. 79 फीसद मरीजों ने कोरोना को हराया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 08:26 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 06:03 AM (IST)
63.79 फीसद मरीजों ने कोरोना को हराया
63.79 फीसद मरीजों ने कोरोना को हराया

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना की रिपोर्ट में उतार-चढ़ाव जारी है। गुरुवार की देर शाम आई रिपोर्ट में 23 और नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी नए संक्रमित मरीजों को एल-1 अस्पताल महामृत्युंजय मेडिकल कॉलेज इटौरा चंडेश्वर और एल-1 अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में आइसोलेट कराए जाने की व्यवस्था की गई है। कंटेनमेंट जोन का निर्धारण संबंधित तहसीलों से रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा। बावजूद इसके लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में रिकवरी फीसद अब भी 63.79 फीसद है, जबकि बुधवार को रिकवरी 63.52 फीसद रहा। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 522 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं और 178 सक्रिय केस हैं। 16 और संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 333 व्यक्ति डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। एक नए के साथ अब तक 11 संक्रमित मरीजों की ही मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी