55 पेयजल परियोजनाएं निर्माणाधीन, 12 नई स्वीकृत

जागरण संवाददाता आजमगढ़ जिले में जल जीवन मिशन राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना राज्य सेक्टर ग्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 04:59 AM (IST)
55 पेयजल परियोजनाएं निर्माणाधीन, 12 नई स्वीकृत
55 पेयजल परियोजनाएं निर्माणाधीन, 12 नई स्वीकृत

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिले में जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, राज्य सेक्टर ग्रामीण पेयजल योजना एवं प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में पाइप पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन है, जिसमें पूर्व से 43 एवं 12 नई स्वीकृत पेयजल योजनाए हैं। इस प्रकार कुल 55 पेयजल योजनाएं निर्माणाधीन हैं।

डीएम राजेश कुमार ने बताया कि 12 नई स्वीकृत पेयजल योजनाएं जल जीवन मिशन 'हर घर नल' के अंतर्गत स्वीकृृत हैं, जिसमें से सात योजनाओं की निविदा पूर्ण कर अनुबंध गठन की कार्यवाही की जा रही है। शेष पांच योजनाओं की निविदा प्रक्रिया में है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत अनुरक्षणाधीन व निर्माणाधीन योजनाएं जिन पर हर घर, नल प्रावधानित नहीं था में से 51 योजनाओं के जीर्णोद्धार की योजना की स्वीकृृति प्राप्त हो गई हैं, जिनकी निविदा प्रक्रिया में है। यथाशीघ्र निविदा पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत 10 फीसद का अंशदान ग्रामीण जनता द्वारा दिए जाने का प्रावधान है। जिन क्षेत्रों मे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 50 फीसद से अधिक है, उनके द्वारा पांच फीसद अंशदान देना होगा।

----------

11364 बस्तियों में 68462 हैंडपंप स्थापित

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में में कुल 3779 राजस्व ग्राम और 11364 बस्तियां हैं, जिसके अंतर्गत 68462 हैंडपंप स्थापित हैं। अनुरक्षित पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत जल निगम में 23, ग्राम पंचायत में 38 सहित कुल 61 अनुरक्षित पाइप पेयजल योजनाएं संचालित हैं। कार्यशील योजनाओं में आंशिक व पूर्ण रूप से संचालित योजनाएं शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी