कब्रिस्तान की बाउंड्री निर्माण को रोका

अहरौला (आजमगढ़) : क्षेत्र के बिसईपुर ग्रामसभा के सरायअली में कब्रिस्तान की चहारदीवारी का निर्माण हो

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 08:58 PM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 08:58 PM (IST)
कब्रिस्तान की बाउंड्री निर्माण को रोका

अहरौला (आजमगढ़) : क्षेत्र के बिसईपुर ग्रामसभा के सरायअली में कब्रिस्तान की चहारदीवारी का निर्माण हो रहा है। सोमवार को ग्रामीणों ने घटिया सामग्री प्रयोग का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया।

ग्रामीणों का आरोप है चहारदीवारी के निर्माण में सफेद बालू डालकर कर छह-एक के अनुपात से जोड़ाई हो रही है। यहां तक कि दोमा-सेमा ईंट का प्रयोग हो रहा है। दीवार छूने से ही ईंट निकल जा रही है। कहा कि जब इसकी नींव कमजोर होगी तो चहारदीवारी कितने दिनों खड़ी रह सकेगी। मौके पर मौजूद मेठ रमेश ने बताया कि हमें जो निर्देश होता है हम वैसा ही करते हैं।

दोपहर में ग्रामीणों ने काम रोक और चेतावनी दी कि जब ठेकेदार आकर इस बात का विश्वास नहीं दिलाएंगे तब तक काम नहीं होने दिया जाएगा। शाम तक ठेकेदार मौके पर नहीं पहुंचे थे। विरोध करने वालों में जव्वाद अली, दिलशेर अली, अफसर अली, असलम, अलाऊद्दीन, जंगबहादुर, राजकुमार, सरफराज, शेरअली, शमीम, सुहेल, इसरार, सलमान, इम्तियाज, सोनू, जमालू थे।

chat bot
आपका साथी