सिरफिरे युवक को जीप उड़ाना पड़ा महंगा

रानी की सराय (आजमगढ़) : सिरफिरे युवक को जीप लेकर उड़ना महंगा पड़ गया। अनियंत्रित जीप की चपेट में आने

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 08:20 PM (IST)
सिरफिरे युवक को जीप उड़ाना पड़ा महंगा

रानी की सराय (आजमगढ़) : सिरफिरे युवक को जीप लेकर उड़ना महंगा पड़ गया। अनियंत्रित जीप की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए वहीं तालाब में कूदे चालक को ग्रामीणो ने घेर कर जमकर पीटा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस बल ने उसे ग्रामीणों से छुड़ाया। घटना रानी की सराय के आंवक की है।

गंभीरपुर थाना के बनावां गांव निवासी आलमगीर अपनी जीप लेकर सोमवार को दिन में लगभग 12 बजे सूरजनपुर बाजार गया था। एक चाय की दुकान पर जीप खड़ी कर वह चाय पीने लगा। इसी बीच बनावां गांव निवासी ¨मटू (30) पुत्र मूलंचद यादव पहुंचा और जीप को स्टार्ट कर लेकर आवंक की ओर भागने लगा। यह देख आसपास के लोग चिल्लाते हुए उसका पीछा करने लगे। तेज रफ्तार से भाग रही जीप की चपेट में आने से खालिसपुर बाजार में दो लोग और आंवक के पास तीन स्कूली बच्चे घायल हो गए जबकि कई स्थानों पर बोर्ड आदि भी धक्का मारते हुए जीप आंवक मंदिर के तालाब में पहुंच गई। भयभीत युवक तालाब में जीप छोड़ कूद पड़ा और तालाब स्थित कवलगट्टा के झुरमुट में छिप गया। इसी बीच ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और तालाब में खोजने लगे। सूचना पाकर रानी की सराय, गंभीरपुर एवं मेंहनगर थाने की पुलिस पहुंच गई। ग्रामीणों का तेवर देख पुलिस भी परेशान हो गई। किसी तरह पुलिस ने चालक को तालाब से बाहर निकाला तो घेरे हुए ग्रामीण उस पर टूट पड़े। जब तक पुलिस उसे ग्रामीणों से छुड़ाती तब तक उसकी दैहिक समीक्षा हो चुकी थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस वाहन समेत चालक को लेकर रानी की सराय थाने गई। उधर घायलों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। बताया गया कि चालक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। सूचना पाकर सीओ नगर भी मौके पर पहुंचे और चालक से पूछताछ की।

chat bot
आपका साथी