ग्रामीणों ने दी आमरण अनशन करने की चेतावनी

आजमगढ़ : सदर तहसील के विट्ठलपुर मौजा व ग्राम गंभीरवन के निवासियों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्याल

By Edited By: Publish:Wed, 04 Mar 2015 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2015 07:21 PM (IST)
ग्रामीणों ने दी आमरण अनशन करने की चेतावनी

आजमगढ़ : सदर तहसील के विट्ठलपुर मौजा व ग्राम गंभीरवन के निवासियों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर पूर्व में बनी लिस्ट इंडेक्स को निरस्त कर दूसरी लिस्ट बनवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि हम राजस्व ग्राम गंभीरवन के काश्तकार हैं। लिस्ट इंडेक्शन मुआवजा जो तैयार किया गया है उसमें काश्तकारों का नाम छूट गया है और जमीन ले ली गई है। इंडेक्शन तैयार करने में काफी अनियमितता व लापरवाही बरती गई है। पूर्व की लिस्ट मुआवजा अधूरी है। इसलिए किसी सक्षम अधिकारी से दूसरी मुआवजा की लिस्ट तैयार कराई जाए। पूर्व में बनी लिस्ट खारिज किया जाए ताकि सही व निष्पक्ष कास्तकारों के साथ न्याय हो सके।

ग्रामीणों ने कहा कि जिन कास्तकारों की भूमि अनुसंधान केंद्र में लिया गया है उनका नाम नीचे लिखा जा रहा है। जबकि आराजी ग्राम गंभीरवन में स्थित है। उनका कहना है कि पूर्व में कई दरख्वास्त दिया जा चुका है। आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बार यदि प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही नहीं हुई तो जिलाधिकारी कार्यालय के सामने हम सभी कास्तकार आमरण अनशन पर बैठेंगे। इसको लेकर कास्तकारों में काफी आक्रोश है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराकर पूर्व में बनी मुआवजे की लिस्ट को निरस्त कर दोबारा निष्पक्ष जांच कर बनाए जाने की मांग की है। ताकि कास्तकारों को न्याय मिल सके। इस अवसर पर मारकंडेय ¨सह, मोहन यादव, बेचई यादव, रामकरन, राजवीर, तपेसर, संतोष ¨सह, रामपति यादव, यश्यावंत ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी