शिब्ली के छात्रों का सांकेतिक अनशन शुरू

आजमगढ़ : कप्तानगंज के चेवता के समीप हुई मार्ग दुर्घटना में घायल छात्र-छात्राओं के इलाज को लेकर शिब्ल

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2015 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2015 07:06 PM (IST)
शिब्ली के छात्रों का सांकेतिक अनशन शुरू

आजमगढ़ : कप्तानगंज के चेवता के समीप हुई मार्ग दुर्घटना में घायल छात्र-छात्राओं के इलाज को लेकर शिब्ली महाविद्यालय के छात्र सोमवार को सांकेतिक अनशन शुरू कर दिया है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर होली से पूर्व घायलों को आर्थिक मदद नहीं दी गई तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

छात्रसंघ अध्यक्ष के प्रतिनिधि हरिकेश यादव ने कहा कि होली के त्योहार को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि होली के बाद अगर शासन-प्रशासन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन करने को विवश होंगे। घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता बरती गई तो स्थिति ठीक नहीं ह। विनित ¨सह ने कहा कि जिला चिकित्सालय पर योग्य डाक्टरों का अभाव होने के कारण आएदिन लोगों को इलाज में परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल में तत्काल योग्य डाक्टर की तैनाती की जाए। अनशन करने वालों में हरिकेश यादव, विनीत ¨सह, लालजीत यादव, उत्सव ¨सह, गोपाल यादव, अभिषेक यादव, नवनीत, बृजेश, संदीप, अमरनाथ, मोनू, विभान्सू, वैभव, शैलेन्द्र ¨सह, शशिकांत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी