शिक्षित परिवार से होता है समाज का विकास

By Edited By: Publish:Mon, 28 Jul 2014 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jul 2014 09:15 PM (IST)
शिक्षित परिवार से होता है समाज का विकास

फूलपुर (आजमगढ़) : स्थानीय ब्लाक फूलपुर अंतर्गत ग्राम सभा अमरेथू स्थित प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल के छात्र अध्यापक व ग्राम प्रधान की उपस्थिति में सोमवार को स्कूल चलो अभियान के तहत बैनर व पोस्टर के साथ रैली निकाली। प्रत्येक घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालय भेजने का अनुरोध किया गया। इसके बाद रैली में अभिभावक भी साथ चल दिए।

ग्राम प्रधान अमरेथू उमाशंकर यादव के गांव में भ्रमण को देख गांव वाले भी साथ हो लिए ओर में गौतम प्रसाद चतुर्वेदी के घर के सामने सभी ग्रामवासी, अध्यापक व विद्यार्थियों को जलपान कराया गया। उपस्थित ग्रामवासियों व छात्रों को संबोधित करते ग्राम प्रधान उमाशंकर ने कहा कि शिक्षित परिवार से समाज का विकास होता है। बेटी हो या बेटा सबको शिक्षित होना जरूरी है।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राधेश्याम यादव, उमाशंकर यादव, संजय यादव, नरेंद्र यादव, रामउजागिर, नीलम, सुबाषचंद्र, दयाराम यादव, लालबाबू पांडेय, राम प्रताप पांडेय, युवराज, रामचेत, फिरतू, रामतीरथ आदि उपस्थित थे।

बूढ़नपुर प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड कोयलसा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सघनपट्टी गड़ेरू पट्टी से सर्वशिक्षा अभियान के तहत रैली निकाली गई। विभिन्न गांवों गौरा, सघनपट्टी, खदेरूपट्टी आदि में प्रेरणादायक नारों के साथ चक्रमण किया। ग्राम प्रधान सघनपट्टी दिनेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर अजय कुमार सिंह, राघवशरण सिंह, रामा सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, यमुना वर्मा, रासमनी सिंह, रामाज्ञा, अशोक सिंह, अंजनी तिवारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी