जनविरोधी नीतियों का किया विरोध

By Edited By: Publish:Sat, 23 Mar 2013 08:13 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2013 11:47 PM (IST)
जनविरोधी नीतियों का किया विरोध

आजमगढ़ : प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में शनिवार को कांग्रेस द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर धरना दिया गया। कार्यकर्ताओं ने सरकार को जनविरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की।

पूर्व सांसद डॉ. संतोष सिंह ने कहा कि सरकार के एक साल के कारनामे का लेखा-जोखा राज्यपाल तक पहुंच रहा है। इस सरकार से प्रदेश का हर व्यक्ति दुखी है। सपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कांग्रेस जोरदार वापसी करेगी। जो कभी कांग्रेस की विचारधारा से सहमत नहीं थे वे भी कांग्रेस के साथ आ रहे हैं। प्रदेश पर्यवेक्षक मारकंडेय सिंह ने कहा कि 22 साल में यूपी में जो हुआ वह जनता के सामने है। कांग्रेस की लड़ाई भुखमरी, अत्याचार और जातिवादी ताकतों के खिलाफ है जो हर मसले को धार्मिक और मजहबी चश्मे से देखते हैं। पूर्व सांसद डॉ. बलिहारी बाबू ने कहा कि सपा ने प्रदेश की जनता को छला है। इसका खामियाजा उसे 2014 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चुन्नन राय, वीरभद्र प्रताप सिंह, राजगुरु मिश्र, सुरेंद्र प्रताप सिंह, हवलदार सिंह, डॉ. नंदकिशोर यादव, राजनरायन सिंह, जैगम अब्बास, यदुनाथ यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, मुन्नू यादव, डॉ. मालती मिश्र, डॉ. हेमबाला यादव, जावेद, प्रेमा चौहान, समीर शुक्ला, कमला पाठक, विजय बहादुर, हरेंद्र सिंह, कृपाशंकर यादव आदि उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी