माडल स्कूलों के लिए अध्यापकों का प्रशिक्षण शुरू

संवाद सहयोगी, अजीतमल (औरैया): परिषदीय स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से रूप में माडल स्कूल बनाने की प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 03:01 AM (IST)
माडल स्कूलों के लिए अध्यापकों का प्रशिक्षण शुरू
माडल स्कूलों के लिए अध्यापकों का प्रशिक्षण शुरू

संवाद सहयोगी, अजीतमल (औरैया): परिषदीय स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम से रूप में माडल स्कूल बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसी के तहत चयनित स्कूलों में पढ़ाने के लिए चुने गए शिक्षकों का जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है।

परिषदीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए 40 विद्यालय चयनित किए गए हैं। इन स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने के लिए 160 सहायक अध्यापक व 40 प्रधानाध्यापकों की जरूरत है। इसके लिए एक सप्ताह पहले विभाग द्वारा शिक्षकों की परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा के बाद शिक्षकों को साक्षात्कार के लिए जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पर बुलाया गया था। इस दौरान 63 शिक्षक प्रधानाध्यापक पद के लिए तथा 40 शिक्षक सहायक अध्यापक के पहुंचे थे। गुरुवार से अंग्रेजी माध्यम से स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रशिक्षण शुरू हो गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा डायट प्राचार्य को 40 सहायक अध्यापक व 40 प्रधानाध्यापकों की सूची भेजी गई है। लेकिन गुरुवार को 35 सहायक अध्यापक व 32 प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण लेने के लिए डायट पर पहुंचे। इस दौरान इन शिक्षकों को अंग्रेजी के प्रवक्ता नरेश कुमार द्वारा अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की बारीकियों के बारे में जानकारी दी गई। डायट प्राचार्य महेश गुप्ता ने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 80 शिक्षकों की सूची भेजी है। इनमें से गुरुवार को 67 शिक्षक प्रशिक्षण के लिए उपस्थित हुए थे। कहा कि यह प्रशिक्षण पांच दिन तक डायट पर चलेगा।

chat bot
आपका साथी