लाभ से वंचित रह गए पात्रों को एक और मौका

जासं औरैया शासन की ओर से कार्डधारकों को गरीब कल्याण योजना के तहत माहवार निश्शुल्क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 11:13 PM (IST)
लाभ से वंचित रह गए पात्रों को एक और मौका
लाभ से वंचित रह गए पात्रों को एक और मौका

जासं, औरैया: शासन की ओर से कार्डधारकों को गरीब कल्याण योजना के तहत माहवार निश्शुल्क राशन दो फेज में मुहैया कराया जा रहा है। जनवरी माह के पहले फेज का वितरण 17 जनवरी तक पूरा होना था। लेकिन, उठान में देरी के चलते 30 हजार के करीब कार्डधारक योजना से वंचित रह गए थे। मंगलवार को अपर आयुक्त की ओर जारी हुए निर्देश के बाद वंचित पात्रों को लाभ पाने के लिए एक और मौका दिया गया है। सभी उचित दर राशन विक्रेता को 19 जनवरी तक वितरण कार्य को प्रभावी रखने के निर्देश दिए गए है।

जनपद में 617 उचित दर राशन दुकान हैं। जिसमें दो लाख 68 हजार के करीब अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारक दर्ज है। जनवरी माह के पहले फेज के राशन वितरण में नमक, चना और खाद्य तेल का वितरण उठान में देरी के चलते काफी हद तक प्रभावित रहा था। पूर्ति विभाग के आंकड़ों की माने तो प्रचलन में रहने व वाले कार्डधारकों के आधार पर 94 प्रतिशत वितरण कार्य पूरा कर लिया गया। जबकि दो लाख 38 हजार पात्रों को ही राशन सामग्री मुहैया कराई जा सकी। 30 हजार के करीब कार्डधारक सुविधा से वंचित नजर आ रहे थे। मंगलवार को अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से जारी हुए पत्र में योजना की अंतिम तारीख को 17 से बढ़ाकर 19 जनवरी कर दिया गया। उचित दर राशन विक्रेता को 100 प्रतिशत वितरण के निर्देश दिए गए है। जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने बताया कि दो दिन के अंदर लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। पूर्ति निरीक्षकों को निरीक्षण के निर्देश दिए गए है।

chat bot
आपका साथी