मोबाइल स्के¨नग कर निकाले जाएंगे विद्युत बिल

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर के उपभोक्ताओं के विद्युत बिल जारी करने के लिए अब एंड्राएड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 08:03 PM (IST)
मोबाइल स्के¨नग कर निकाले जाएंगे विद्युत बिल
मोबाइल स्के¨नग कर निकाले जाएंगे विद्युत बिल

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर के उपभोक्ताओं के विद्युत बिल जारी करने के लिए अब एंड्राएड बि¨लग का कार्य शुरू किया गया है। इसके तहत मीटर की मोबाइल से स्के¨नग करने बाद उपभोक्ताओं को बिल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। बि¨लग का कार्य इससे पूर्व टैरा साफ्टवेयर कंपनी के द्वारा किया जाता है। जो हैंड बि¨लग मशीन के द्वारा उपभोक्ताओं को बिल उपलब्ध कराने का कार्य कर रही थी।

शहर में मीटर री¨डग के लिए अभी तक टैरा साफ्टवेयर कंपनी बि¨लग का कार्य कर रही थी। इसमें हैंड बि¨लग मशीन के द्वारा उपभोक्ताओं को बिल दिए जाने का कार्य किया जा रहा था। इसमें 11 कर्मचारी कार्यरत थे। लेकिन अब विद्युत उपभोक्ताओं को मोबाइल स्के¨नग के बाद विद्युत बिल दिए जाएंगे। इसमें पेश कंप्यूटर के द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसमें 11 मीटर रीडर कार्य कर रहे हैं। यह कंपनी एंड्राएड बि¨लग का कार्य कर रही है। इसमें मीटर री¨डग की आनलाइन फोटो ली जाती है। इसके बाद उपभोक्ता को विद्युत बिल उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी तक उपभोक्ताओं व विभाग में री¨डग को लेकर काफी समस्या उत्पन्न होती थी। लेकिन मोबाइल स्के¨नग के बाद इस पर काफी हद तक विराम लग जाएगा। क्योंकि स्के¨नग के बाद मोबाइल में री¨डग सुरक्षित हो जाती है। जब कभी री¨डग के मामले में समस्या उत्पन्न होगी तो उपभोक्ता को पिछली री¨डग निकाल कर दिखाई जा सकेगी। मीटर की मोबाइल स्के¨नग के बाद ही बिल जारी होगा। इसलिए अब गलत बि¨लग की भी समस्या से निजात मिल सकेगी। क्या कहते हैं जिम्मेदार

-अभी शहर में 11 मीटर रीडर एंड्राएड मोबाइल बि¨लग का कार्य कर रहे हैं। अगले माह से इस कार्य को ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुरू करा दिया जाएगा। टीम में कार्यरत कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी।- राजीव कुमार अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता

chat bot
आपका साथी