15 दिन के अंदर की जाए सभी टीबी मरीजों की कोरोना जांच : डीएम

जागरण संवाददाता औरैया कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:06 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:06 PM (IST)
15 दिन के अंदर की जाए सभी टीबी मरीजों की कोरोना जांच : डीएम
15 दिन के अंदर की जाए सभी टीबी मरीजों की कोरोना जांच : डीएम

जागरण संवाददाता, औरैया : कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत आशाओं एवं लाभार्थियों का भुगतान एवं संस्थागत प्रसव आदि बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में सीएमओ डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले सितंबर माह में विकास खंड स्तर एवं उससे ऊपर की सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों में 1484 प्रसव कराए गए। 3865 गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य इकाईयों पर आई, जिनमें सभी महिलाओं की निश्शुल्क जांच की गई और उनमें से 3858 महिलाओं को निश्शुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में कम प्रसव होने पर संबंधित आशाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना के अन्तर्गत लाभार्थियों के भुगतान रोके होने के सवाल पर सीएमओ ने कहा कि खाता संख्या और आधार कार्ड संख्या गलत होने के कारण भुगतान रूके है। डीएम ने कहा कि जल्द से जल्द त्रुटि दूर करके भुगतान कराया जाए। सीएमओ ने बताया कि जनपद में 1378 टीवी केस हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि 15 दिन के अंदर सभी टीबी मरीजों की कोरोना की जाच कराई जाए। डीएम ने निर्देश दिये कि मिठाई की दुकानों पर काम करने वालों के एंटीजन टेस्ट किया जाए। जहां भीड़ वाले इलाके है जैसे आटो स्टैण्ड, बस अडडा, रेलवे स्टेशन आदि पर कार्य करने वाले लोगों के आरटीपीसी आर जांच की जाए। इसके अलावा उन्होने कहा कि जिन गांव में एक भी व्यक्ति के गोल्डन कार्ड न बना हो ऐसे गांव को चिन्हित कर पात्रों के गोल्डन कार्ड बनाए जाए। बैठक में अशोक बाबू मिश्रा, एसीएमओ डा. अशोक, डिप्टी सीएमओ शिथिरपुरी सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी