बीडीओ की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट से मची अफरातफरी

जागरण संवाददाता औरैया मतगणना स्थलों पर रविवार सुबह से प्रत्याशी व अभिकर्ताओं का हुजूम ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 11:10 PM (IST)
बीडीओ की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट से मची अफरातफरी
बीडीओ की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट से मची अफरातफरी

जागरण संवाददाता, औरैया: मतगणना स्थलों पर रविवार सुबह से प्रत्याशी व अभिकर्ताओं का हुजूम है। कोविड जांच रिपोर्ट के आधार पर ही हर किसी को प्रवेश दिया जा रहा है। मतपत्रों की गिनती के दौरान अजीतमल विकासखंड के जनता महाविद्यालय में अचानक अफरातफरी मच गई। कारण, मतगणना करा रहे बीडीओ की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से एकदम से माहौल बदल गया। इसका पता लगते ही कर्मियों व उनके आसपास खड़े अधिकारियों के चेहरे का भाव बदल गया। जानकारी मिलते ही एसडीएम विजेता ने जैसे-तैसे स्थिति को संभालते हुए बीडीओ की एंटीजेन जांच कराई। इसमें वह निगेटिव मिले। फिलहाल, बीडीओ को भीड़ से अलग कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी बेहतर कार्य कर रही है।

अजीतमल जनता महाविद्यालय व औरैया तिलक महाविद्यालय सहित जिले के सात ब्लाकों में मतपत्रों की गिनती हो रही है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के तहत सारी कवायद कराई जा रही। कोविड प्रोटोकॉल के तहत जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं को मतगणना स्थल तक जाने दिया जा रहा है। यही नियम अधिकारियों व कर्मचारियों पर लागू है। कोविड की जांच रिपोर्ट को जांचने के बाद अजीतमल जनता महाविद्यालय में मतगणना करा रहे बीडीओ पॉजिटिव मिले। यह रिपोर्ट 28 अप्रैल की रही। इस बात का पता लगते ही एसडीएम विजेता ने फौरन एंटीजेन जांच कराई। इसमें वह निगेटिव मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि बीडीओ की कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट पुरानी है। उनकी एंटीजेन जांच कराई गई। निगेटिव रिपोर्ट आई है। आरटीपीसीआर की जांच पुरानी थी। हालांकि, पूरी सतर्कता बरतते हुए बीडीओ को सजग किया गया।

chat bot
आपका साथी